4 Jan 2021

Young Bengal Movement. (यंग बंगाल आंदोलन)






इसकी स्थापना 1826 में बंगाल में की गई, जिसका उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता , जमींदारों द्वारा किए जा रहे अत्याचारो से रैयत  की  सुरक्षा , सरकारी नौकरी में ऊंचे वेतन के अंतर्गत भारतीय लोगो को नौकरी दिलवाना था। इसकी स्थापना  हेनरी विवियन डेरोजियो ( 1809-31) ने की थी । एगोलोइंडियन डेरेजियो ' हिंदू कालेज ' में अध्यापक थे, ये फ्रांस की क्रांति से बहुत प्रभावित थे।
 इन्होंने  आत्म विस्तार एवम् समाज सुधार हेतु ' एकेडमिक एसोसियेशन  एवम्  सोसायटी फॉर द एक्विजिशन of जनरल नॉलेज  की स्थापना की , इसके अलावा भी डेरेजियो ने एग्लो इंडियन हिंदू एसोसिएशन  बंगाहित  सभा डिबेटिंग क्लब का गठन किया । तत्कालीन भारत के कट्टर हिंदुओं ने डेरेजियो के विचारो का विरोध किया। डरेजियो ने ईस्ट इंडिया नामक दैनिक पत्र का भी संपादन किया।

Author: