4 Jan 2021

Theosophical Society (थियोसोफिकल सोसायटी)

थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका में मैडम एच. पी . ब्लवात्सकी ओर एस. ओलकाट द्वारा की गई। बाद में ये भारत आ गए  तथा 1886 में मद्रास के करीब अदियार  में उन्होंने सोसायटी का प्रधान स्थापित किया। 1893 में भारत में आने वाली  श्रीमती एनी बेसेंट के नेतृत्व में थियोसोफी आंदोलन जल्द भारत में फैल गया । थियोसोफिस्ट प्रचार करते थे की कि हिंदुत्व, पारसी, मत तथा बौद्ध मत जैसे प्राचीन  धर्मो को पुनर्स्थापित तथा मजबूत किया जाय। उन्होंने आत्मा के पुनरागमन के  सिद्धांत का भी  प्रचार किया ।

भारत में श्रीमती एनी बेसेंट के प्रमुख कार्यों मै एक था बनारस में केन्द्रीय हिन्दू कालेज की स्थापना , जिसे बाद में मदन मोहन मालवीय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया।




Author: