18 Dec 2020

haldi khane ke fayde





   हल्दी एक ऐसी  चीज है जिसे हम खाने से लेकर  दवा के रूप में प्रयोग करते है । हल्दी को प्रकृति की दवा के रूप में भी जाना जाता है कुछ लोगो का माना है कि हल्दी से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
हल्दी का प्रयोग  कुछ लोग खाने में प्रयोग करते है थी कुछ लोग सलाद के रूप में प्रयोग करते है । कुछ लोग हल्दी को दूध में डालकर पीते है ताकि उनका शरीर स्वस्थ रहे ओर बीमारियों से बचे रहे । हल्दी का प्रयोग हम झुख़ाम ओर गले में खराश से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का दूध पी सकते है ।
मुंह में सफेदी लाने के लिए लोग हल्दी का भी प्रयोग करते है क्योंकि हल्दी एक ऐसी चीज है जो लाभ नहीं देगी तो हानि भी नहीं देगी ।
आधिकतर लोग हल्दी को पीसकर अपने मुंह में लगाते है  । 
कोरॉना वायरस से बचने के लिए भी लोग हल्दी का प्रयोग कर रहे है। 
आगर कोई हल्दी कि खेती करता है तो उसके लिए भी हल्दी लभदायक है क्योंकि हल्दी बजार में बहुत महंगी है ओर इसे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है इसे लगाने में ज्यदा खर्चा नहीं आता है।
अगर आप आपने जीवन में कच्ची हल्दी का प्रयोग करते हैं तो ये आप के लिए लाभदायक है ये आपको कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकती है।
हदी वजन घटने में भी लाभदायक है हल्दी के पानी पीने से वजन तेजी से घटता है ।
अगर आपके शरीर में कोई चोट लग गई तो आप हल्दी का दूध पी सकते है ये अंदर के घाव को भी तेजी से सही है। 
आजकल लोग बजार मे आई हल्दी पाउडर का प्रयोग करते है जिसमें कई प्रकार के कैमिकल मिले होते है।
पहले लोग हल्दी को अपने घर में पीसकर प्रयोग करते थे पर आजकल लोग नहीं करते शायद तभी पहले के लोग हमसे ज्यादा स्वस्थ थे ।


Author: